Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, RSS प्रमुख मोहन भागवत, अमित शाह सहित इन नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर की नींव रख दी है. पीएम मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास बैठे रहे. भूमि पूजन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत और पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भूमि पूजन के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली. अयोध्या (Ayodhya) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राम मंदिर (Ram Mandir) की नींव रख दी है. पीएम मोदी के साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor of Uttar Pradesh Anandiben Patel), मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat), राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) बैठे रहे. भूमि पूजन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत और पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भूमि पूजन के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमिपूजन के बाद बोले पीएम मोदी- भारत की आस्था में राम हैं, भारत की दिव्यता में राम हैं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि पूरे देश में आनंद की लहर है, सदियों की आस पूरी होने का आनंद है. सबसे बड़ा आनंद है भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी और जिस आत्म भान की आवश्यकता थी उसका सगुण साकार अधिष्ठान बनने का शुभआरंभ आज हो रहा है.
ANI का ट्वीट-
अमित शाह ने कहा कि इस भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है. इस अविस्मरणीय दिन पर सभी भारतवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी.
अमित शाह का ट्वीट-
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट-
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं नमन करता हूँ, उन सभी पूज्य संतो का जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस संकल्प में लगा दिया. मैं वंदन करता हूँ सभी विचार परिवार के उन सभी सदस्यों का जो वर्षों तक अनवरत इस संकल्प के लिए संघर्ष करते है। मैं अभिनंदन करता हूँ, सभी राम भक्तों का जिनकी आस्था ने आज मूर्त रूप लिया.
राजनाथ सिंह का ट्वीट-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह क्षण हर भारतवासी के लिए अत्यंत भावुक और आल्हादित करने वाला पल है. मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो इसके लिए रामभक्तों ने लम्बा संघर्ष किया है और यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है. यह दिन उन्हें भी स्मरण और नमन करने का दिन है. सभी रामभक्तों को आज के इस ऐतिहासिक दिन की बधाई.
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उस कार्यक्रम की सिद्धि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से इस अवसर पर राममंदिर की निर्माण कार्य के भूमिपूजन और कार्यशुभारंभ का यह पवित्र पल हम सब को देखने को मिला है: