BJP महासचिव राम माधव बोले, अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद 200-250 लोग हैं नजरबंद, पूरे साम्मान के साथ फाइव स्टार होटलों में हैं
राम माधव ने कहा अनुच्छेद 370 समाप्त होने के दौरान करीब 2000 से 2500 लोगों को नजरबंद किया गया था. लेकिन अब सिर्फ 200 से 250 लोगों को नजबंद हैं. उन्होंने कहा नजरबंद लोगों को पूरे सम्मान के साथ रखा गया है, कुछ लोगों को फाइव-स्टार गेस्ट हाउस में तो कुछ लोगों फाइव-स्टार होटल्स में रखा गया है.
बीजेपी महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद अब 200 से 250 लोगों को नजबंद किया गया है. राम माधव ने कहा अनुच्छेद 370 समाप्त होने के दौरान करीब 2000 से 2500 लोगों को नजरबंद किया गया था. लेकिन अब सिर्फ 200 से 250 लोगों को नजबंद हैं. बीजेपी महासचिव ने कहा नजरबंद लोगों को पूरे सम्मान के साथ रखा गया है, कुछ लोगों को फाइव-स्टार गेस्ट हाउस में तो कुछ लोगों फाइव-स्टार होटल्स में रखा गया है. राम माधव ने कहा कि पिछले दो महीनों से राज्य में शांति का माहौल है. इससे आप समझ सकते हैं कि कश्मीर की आम जनता क्या चाहती है और नजरबंद किए गए ये 200 से 250 लोग क्या चाहते हैं.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने का डर था इसलिए वहां लोगों को नजरबंद किया गया. राम माधव ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 370 जब प्रभावी था, उसने जम्मू-कश्मीर के निवासियों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया. माधव ने कहा कि मोदी सरकार ने इस विवादास्पद प्रावधान लोकतांत्रिक तरीके से हटाया है.
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह बोले- कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया, अब वक्त आ गया है सच लिखने का.
अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद 200-250 लोग हैं नजरबंद-
उन्होंने कहा कि, विपक्षी नेता और अन्य लोग जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि क्या इसके प्रावधान लोकतांत्रिक तरीके से लागू किए गए थे. राम माधव ने आगे कहा कि, "1994 में एक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि पाकिस्तान के साथ चर्चा करने के लिए एकमात्र विषय है जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को भारत को सौंप देंगे. उन्होंने कहा, 'कश्मीर के संबंध में भारत और पाकिस्तान के बीच पीओके की स्थिति पर बातचीत बाकी है."