राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव आज, एनडीए और विपक्ष में कांटे की टक्कर

हरिप्रसाद कर्नाटक से राज्यसभा सांसद है और कांग्रेस के महासचिव हैं. 2014 में वह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के खिलाफ चुनाव हार गए थे. हरिप्रसाद को विपक्ष के कई दलों का समर्थन हासिल है.

नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज मतदान होगा. राज्यसभा के सभापति एम.वेकैंया नायडू ने सोमवार को शून्य काल के दौरान चुनाव के विवरण की घोषणा की थी. इस चुनाव में एक बार फिर एनडीए और विपक्ष के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. एक ओर जहां एनडीए ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद विपक्ष की ओर से मैदान में हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही इस चुनाव में जीत का दम भर रहे हैं. यह चुनाव कांटे का रहना वाला है.

बता दें कि हरिवंश नारायण सिंह के लिए खुद नीतीश कुमार ने फील्डिंग लगाई है. उन्होंने खुद कई दलों के नेताओं से बात कर समर्थन मांगा है. बिहार के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की थी और हरिवंश सिंह के लिए बीजू जनता दल से समर्थन मांगा था. नीतीश ने टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से भी बात की और उनकी पार्टी के समर्थन की मांग की.

आंकड़े:

बता दें कि संसद के ऊपरी सदन में कुल 245 सदस्य हैं. एनडीए के पास 115 सीटें हैं तो वहीं यूपीए के पास 113 सीट हैं. राज्यसभा में 73 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ा दल है. कांग्रेस के पास 50 सांसद हैं. राज्यसभा की एक सीट अभी खाली है. वैसे बीजेडी द्वारा एनडीए को समर्थन करने से हरिवंश नारायण सिंह का जीतना लगभग तय माना जा रहा है.

कौन हैं हरिवंश:

हरिवंश नीतीश कुमार की पार्टी के सदस्य हैं और पहली बार राज्यसभा के सांसद बने हैं. वे पेशे से पत्रकार रह चुके हैं और प्रभात खबर अखबार के संपादक भी रह चुके हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पीआरओ भी रह चुके हैं.

कौन हैं हरिप्रसाद:

हरिप्रसाद कर्नाटक से राज्यसभा सांसद है और कांग्रेस के महासचिव हैं. 2014 में वह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के खिलाफ चुनाव हार गए थे. हरिप्रसाद को विपक्ष के कई दलों का समर्थन हासिल है.

Share Now

\