Rajya Sabha Election 2020: कर्नाटक से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे राज्यसभा का उम्मीदवार, सोनिया गांधी की तरफ से मिली हरी झंडी
राज्य सभा के लिए 19 अक्टूबर को 24 सीटों पर चुनाव होने जा रहा हैं. इन प्रमुख सीटों में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.
Rajya Sabha Election 2020: राज्य सभा के लिए 19 जून को 24 सीटों पर चुनाव होने जा रहा हैं. इन प्रमुख सीटों में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और के. एच. मुनियप्पा समेत और कई नेता दौड़ में आगे थे. लेकिन अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने खड़गे के नाम पर मुहर लगाईं है. जो कर्नाटक सीट से राज्यसभा उम्मीदवार होंगे. बता दें कि इन प्रमुख सीटों पर 19 जून को ही वोटिंग होगी और परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव आयोग की तरफ से इस तरफ से घोषणा की गई है.
चुनाव आयोग के अनुसार जिन सीटों पर वोट डालें जाएंगे. उनमें चार-चार सीटें आंध्र प्रदेश और गुजरात से हैं. इसके अलावा झारखंड की दो सीटें हैं जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन सीटें हैं. मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट के लिए भी चुनाव होंगे. वहीं 6 अन्य जीन सीटों पर चुनाव उसी दिन होने वाले हैं. उसमें अरुणाचल प्रदेश (1), कर्नाटक (4) और मिजोरम (1) सीटें हैं. इन 6 सीटों के सदस्य के जून-जुलाई में कायर्काल खत्म हो रहे हैं. इसलिए इन प्रमुख सीटों पर भी चुनाव आयोग ने वोटिंग कराने को लेकर फैसला लिया है. यह भी पढ़े: Elections 2020: राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा मतदान
कर्नाटक से खड़गे होंगे राज्यसभा का उम्मीदार:
बात दें कि राज्यसभा की 19 सीटों पर चुनाव मार्च महीने में ही होने वाला था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. जो इस हफ्ते चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 18 सीटों के साथ ही 6 अन्य सीटों पर 19 जून को चुनाव कराने को लेकर फैसला लिया हैं.