Rajya Sabha Election 2020: राम गोपाल यादव होंगे यूपी राज्यसभा सीट पर एसपी प्रत्याशी
राम गोपाल यादव का कार्यकाल अगले महीने की 25 तारीख को समाप्त होना है और इससे पहले ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. यूपी में राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म होना है. इन सभी सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 10 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को होने वाले चुनाव से के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में पार्टी नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के नाम का ऐलान किया है. राम गोपाल यादव वर्तमान में समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्य हैं. राम गोपाल यादव का कार्यकाल अगले महीने की 25 तारीख को समाप्त होना है और इससे पहले ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. यूपी में राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म होना है. इन सभी सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
मतदान से पहले 27 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. इसके बाद 9 नवंबर को वोटिंग होगी और इसी दिन चुनाव नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी की जीत की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा 1 सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है. उत्तरप्रदेश: जेल में बंद विधायक के फोन से उगाही के लिए आई कॉल, जांच शुरू.
25 नवंबर को जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा होना है उनमें रामगोपाल यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, अरुण सिंह, पीएल पुनिया, जावेद अली खान, नीरज शेखर, हरदीप सिंह पुरी, वीर सिंह, राजाराम, रवि प्रकाश वर्मा शामिल हैं.
इसके अलावा अभिनेता-नेता राज बब्बर का भी उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होगा. निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी.