अहमदाबाद: राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए गुरुवार को होने वाले उपचुनाव (By-election) के लिए कांग्रेस (Congress) अपने विधायकों को रिजॉर्ट से गांधीनगर लेकर जा रही है. सूबे की दो राज्यसभा सीटों के लिए आज उपचुनाव होंगे. कांग्रेस का कहना है कि सत्तारूढ़ बीजेपी उसके विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ की कोशिश कर सकती है. इसलिए 65 कांग्रेस विधायकों को बुधवार रात को बनासकांठा जिले के बलराम पैलेस रिजॉर्ट में ले जाया गया था.
विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता शैलेश परमार के मुताबिक पार्टी ने अपने सभी 71 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार गौरव पांड्या और चंद्रिकाबेन चूड़ासमा के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा है. साथ ही पार्टी ने अपने विधायकों को चेतावनी दी कि जो भी इस उपचुनाव से दूर रहेगा, उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा.
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) चार और सदस्यों को शामिल कर राज्यसभा में अपनी स्थिति मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही है. जबकि यह तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चार और भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) के एक सदस्य के शामिल होने के बाद होगा. इसके साथ, एनडीए के पास 115 सांसद होंगे.
Gujarat: The Congress MLAs who were staying at Balaram Palace Resort in Banaskantha for a one day 'shivir', leave for Gandhinagar. The by-elections for two Rajya Sabha seats in the state, will be held today. pic.twitter.com/yIJWfdTrG4
— ANI (@ANI) July 5, 2019
ये सदस्य बिहार, गुजरात और ओडिशा से हैं. बिहार में, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को जगह मिलेगी. गुजरात में बीजेपी के खाते में दो और ओडिशा में एक सीट जुड़ जाएगी.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी उच्च सदन में 75 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस 48 सदस्यों वाली सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस 13-13 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी गैर-कांग्रेस-गैर बीजेपी पार्टी हैं.