लोकसभा चुनाव 2019: कभी नहीं कहा कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे- राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credit-Facebook)

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को आज एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कभी भी ये वादा नहीं किया था कि वे किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में 15 लाख रूपए ट्रान्सफर करेंगे. राजनाथ सिंह का बयान ऐसे समय पर आया है जब तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर 2014 चुनावों के जैसे ही 2019 में भी झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे है.

सिंह ने कहा, "हमने कभी नहीं कहा था कि 15 लाख रुपये आएंगे (लोगों के खातों में). हमने कहा था कि हम काले धन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. काले धन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह हमारी सरकार थी जिसने काले धन को वापस लाने के लिए एसआईटी बनाई थी."

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी द्वारा बीजेपी के संकल्प पत्र को अदूरदर्शी और एक आदमी की आवाज की प्रतिध्वनि सुनाई देने वाले बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि भारत के राजनीतिक इतिहास में कभी इतने सारे लोग घोषणापत्र बनाने में शामिल हुए होंगे. इसलिए उनके आरोप निराधार है.

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि, "बीजेपी का घोषणापत्र बंद कमरे में बनाया गया. एक अलग-थलग पड़ चुके इंसान की आवाज की प्रतिध्वनि सुनाई देती है." उन्होंने कहा, "वहीं, कांग्रेस का घोषणापत्र विचार-विमर्श के बाद तैयार हुआ. लगभग 10 लाख से अधिक भारतीयों की आवाज से बना कांग्रेस का घोषणापत्र समझदारी भरा और सशक्त है."