सुपरस्‍टार रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को बताया करिश्‍माई नेता, राहुल गांधी का भी किया समर्थन

अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने कहा कि "यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. वह करिश्माई नेता हैं. भारत में, जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद अब वह करिश्माई नेता हैं. रजनीकांत ने कहा "मैं नरेंद्र मोदी जी के शपथग्रहण समारोह में जाऊंगा."

रजनीकांत (Photo Credit- PTI)

अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत (Rajinikanth) ने मंगलवार को चेन्नई में लोकसभा चुनाव नतीजों के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि "यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जीत है. वह करिश्माई नेता हैं. भारत में, जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद अब वह करिश्माई नेता हैं. रजनीकांत ने कहा "मैं नरेंद्र मोदी जी के शपथग्रहण समारोह में जाऊंगा."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बारे में बोलते हुए रजनीकांत ने कहा कि "उन्हें (राहुल गांधी को) इस्तीफा नहीं देना चाहिए... उन्हें साबित करना चाहिए कि वह कर सकते हैं... लोकतंत्र में विपक्ष को भी मजबूत होना चाहिए."

यह भी पढ़ें- इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, ये 4 नेता बन सकते हैं कांग्रेस के अध्यक्ष

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने अकेले अपने दम पर 303 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस मात्र 52 पर सिमट कर रह गई. कांग्रेस के इस खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि यह इस्तीफा अभी तक माना स्वीकार नहीं किया गया है. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राहुल को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

Share Now

\