जयपुर:- राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराणा का आज बुधवार सुबह निधन हो गया. मानिक चंद सुराना 90 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को बीकानेर (Bikaner) में होगा. सुराणा (Suraana) के दो बेटे ओर एक बेटी हैं. उनके पुत्र जितेंद्र सुराणा (Jitendra Suraana) ने बताया कि वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. सुराणा ने डूंगर कॉलेज के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतकर अपने राजनीति जीवन की शुरुआत की थी. वह राजस्थान (Rajasthan) के वित्त मंत्री और वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रहे. वह साल 1977 में जनता पार्टी से लूणकरनसर (Lunkaransar) सीट से पहली बार विधायक बने. इसके बाद 1985 में विधायक बने.
सुराणा ने इसके बाद मूल जनता दल को छोड़ते हुए जनता दल प्रगतिशील का गठन किया. बाद में इस पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 1977 से 1980 तक भैरोंसिंह शेखावत (Bhairosingh Shokhavat) के मुख्यमंत्री काल में सुराणा राजस्थान के वित्त मंत्री रहे थे.
यह भी पढ़े: राजस्थान के निजी स्कूलों के प्रतिनिधिमंडल ने फीस मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात की
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी (SP Joshi), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सहित कई नेताओं ने सुराणा के निधन पर शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)