Rajasthan Shocker: पुजारी को जिंदा जलाने के मामले को लेकर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सूबे में गुंडों का राज
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर और सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits-ANI/PTI)

जयपुर, 9 अक्टूबर. राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) में भूमि विवाद को लेकर एक पुजारी को जिंदा जलाकर मार दिया गया. इस मसले को लेकर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. पुजारी को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने कैलाश मीणा नामक आरोपी को धरदबोचा है. साथ ही अन्य की तलाश जारी है. इसी बीच पुरे मामले को लेकर सूबे में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने राज्य की गहलोत सरकार (Gehlot Govt) को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि सूबे में गुंडों का राज है.

करौली में एक पुजारी की मौत पर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है - न महिलाएं, न बच्चे, न पुजारी और न ही पुलिस. जो सरकार पाँच-सितारा होटल में महीनों तक रहती है, वह सिर्फ अपना बचाव कर सकती है. जनता का नहीं. यह भी पढ़ें-Rajasthan Shocker: भू माफिया ने पुजारी को पेट्रोल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत- मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ANI का ट्वीट-

राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, राजस्थान ​महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सबसे पहला स्थान है. यहां गुंडों का राज है. यहां सिर्फ कांग्रेस के विधायकों और उनके मंत्रियों का बचाव हो रहा है..यहां जनता की कोई सुरक्षा नहीं हो रही है.

वहीं पुरे मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सपोटरा,करौली में बाबूलाल जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है,सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.