नई दिल्ली, 20 अगस्त. राजस्थान (Rajasthan Political Crisis) में चल रहा सियासी ड्रामा अब खत्म हो गया है. दरअसल सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद सूबे की राजनीति में घमासान शुरू हो गया था. लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से मुलाकात के बाद पायलट मान गए हैं. पुरे मामले को सुलझाने का दावा कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया गया है. इसी बीच सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस सरकार अच्छा काम कर रही है, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला पार्टी करेगी.
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनी थी और अच्छा काम कर रही है. हम लोगों को जो बात सुझाव के रूप में कांग्रेस पार्टी को देनी थी वो दी है, उसके बाद एक कमेटी का गठन हो चुका है। अब कमेटी बहुत जल्द अगले कदम उठाएगी. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: विधानसभा में सीट चेंज को लेकर बोले सचिन पायलट, मैं जब तक बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है
ANI का ट्वीट-
कौन किस पद पर रहता है नहीं रहता, इसकी बहुत सी अटकलें लगाईं जा रही हैं। कांग्रेस से संबंधित सब लोग निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए बहुत ज़्यादा आकलन लगाने की जरूरत नहीं है जो होगा अच्छा होगा और सबको साथ लेकर होगा :सचिन पायलट, कांग्रेस https://t.co/mmGuAy71WC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2020
सचिन पायलट ने आगे कहा कि कौन किस पद पर रहता है नहीं रहता, इसकी बहुत सी अटकलें लगाईं जा रही हैं. कांग्रेस से संबंधित सब लोग निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए बहुत ज़्यादा आकलन लगाने की जरूरत नहीं है जो होगा अच्छा होगा और सबको साथ लेकर होगा.