Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस ने सचिन पायलट सहित अन्य बागी विधायकों को जारी किया अयोग्यता नोटिस

राजस्थान में सियासी संग्राम अभी तक थमा नहीं है. सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायकों को भले ही कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया हो. लेकिन सूबे का सियासी नाटक जारी है. सचिन पायलट पुरे मामले पर आज प्रेस वार्ता करने वाले है. इसी बीच पार्टी ने सचिन पायलट सहित बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस थमा दिया है. दरअसल सचिन पायलट आज मीडिया से बातचीत में तमाम सवालों को लेकर जवाब देने वाले हैं. सभी की निगाहें उनकी प्रेस वार्ता पर टिकीं हुई है.

सचिन पायलट (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजस्थान में सियासी संग्राम अभी तक थमा नहीं है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके सहयोगी विधायकों को भले ही कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया हो. लेकिन सूबे का सियासी नाटक जारी है. सचिन पायलट पुरे मामले पर आज प्रेस वार्ता करने वाले है. इसी बीच पार्टी ने सचिन पायलट सहित बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस थमा दिया है. दरअसल सचिन पायलट आज मीडिया से बातचीत में तमाम सवालों को लेकर जवाब देने वाले हैं. सभी की निगाहें उनकी प्रेस वार्ता पर टिकीं हुई है. सूबे के विधानसभा स्पीकर ने नोटिस जारी कर 17 जुलाई तक सचिन पायलट सहित अन्य बागी विधायकों को जवाब देने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है कि पार्टी विरोधी कामों के लिए क्यों न उन्हें अयोग्य करार किया जाए.

बता दें कि राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को कांग्रेस ने हटाया दिया है. इसके साथ ही उनके करीबी विधायक विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से भी बाहर कर दिया गया है.इस पुरे मामले की जानकारी अशोक गहलोत ने मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को दी है. यह भी पढ़ें-राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच कल सुबह 11 बजे होगी BJP की बैठक, वसुंधरा राजे भी रहेंगी मौजूद

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की तरफ से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद सचिन पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट से डिप्टी सीएम हटा दिया है. साथ ही पायलट ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं.

वहीं राजस्थान में मचे सियासी घमासान को लेकर आज सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य बीजेपी नेताओं के साथ राजे ताजा हालात मंथन करने वाली है.

Share Now

\