Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस MLA गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा सचिन पायलट ने बीजेपी में ज्वाइन करने लिए की थी रुपयों की पेशकश

राजस्थान में उठा सियासी बवंडर अपने चरम पर पहुंच चुका है. सचिन पायलट बनाम सीएम अशोक गहलोत का खेमा अब आमने सामने की लड़ाई के लिए पूरी तरह से मैदान में उतर गई है. इस सियासी घमासान के बीच सोमवार से ही सीएम गहलोत और उनके नेता सचिन पायलट पर हमला करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने के बारे में चर्चा की थी. कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बयान से सियासत गर्मा गई है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इसी चर्चा सचिन पायलट के आवास पर हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सीएम गहलोत को इसके बारे में सचेत किया था.

सचिन पायलट (Photo Credits: Facebook)

राजस्थान में उठा सियासी बवंडर अपने चरम पर पहुंच चुका है. सचिन पायलट बनाम सीएम अशोक गहलोत का खेमा अब आमने सामने की लड़ाई के लिए पूरी तरह से मैदान में उतर गई है. इस सियासी घमासान के बीच सोमवार से ही सीएम गहलोत और उनके नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर हमला करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Congress MLA Girraj Singh Malinga) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने के बारे में चर्चा की थी. कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के बयान से सियासत गर्मा गई है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इसी चर्चा सचिन पायलट के आवास पर हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सीएम गहलोत को इसके बारे में सचेत किया था.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इससे पहले भी खरीद फरोख्त की बात कह चुके हैं. लेकिन तब उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा था. लेकिन सचिन पायलट उनके विरोध में मैदान में उतरे तो उन्होंने खुलकर सभी और निशाना साधा. इससे पहले तीन आडियो क्लिप जारी किए थे, जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जैन के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त से संबंधित बातचीत शामिल थी. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निकाली जमकर भड़ास, निकम्मा-नाकारा तक कह डाला.

गौरतलब हो कि राजस्थान में सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद से कांग्रेस सरकार एक बड़े संकट का सामना कर रही है. जहां एक तरफ सचिन पायलट ने घोषणा की थी कि गहलोत सरकार अल्पमत में है, क्योंकि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है. वहीं उसके बाद से ही गहलोत खेमे के विधायक एक पांच सितारा होटल में डेरा जमाए हुए हैं, जबकि पायलट खेमे के विधायक मानेसर के एक होटल से निकलने के बाद कथित तौर पर दिल्ली में विभिन्न होटलों में ठहरे हुए हैं. इस दरम्यान मामला अदालत की चौखट पर पहुंच चुका है, लेकिन कोर्ट के बाहर अब भी सियासी बयानबाजी जारी है.

Share Now

\