Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले, US की जांच एजेंसी से कराएं वॉइस टेस्टिंग

राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी संकट के बीच हर दिन कुछ नया जरुर देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ठनाठनी बरकार है. वहीं गहलोत के निशाने पर बीजेपी भी है. यही कारण है कि सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) बीजेपी पर हमला करने से नहीं चुकते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और पीएम मोदी निशाना साधा है. पीएम मोदी को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को मैंने पत्र लिखा है क्योंकि कल को प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मुझे जानकारी नहीं थी या मुझे मेरे लोगों द्वारा अधूरी जानकारी दी गई. ताकि कभी मैं उनसे मिलूं तो मुझे ये न कहें कि ये बात तो मुझे मालुम ही नहीं थी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits: PTI)

राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी संकट के बीच हर दिन कुछ नया जरुर देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ठनाठनी बरकार है. वहीं गहलोत के निशाने पर बीजेपी भी है. यही कारण है कि सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) बीजेपी पर हमला करने से नहीं चुकते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और पीएम मोदी निशाना साधा है. पीएम मोदी को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को मैंने पत्र लिखा है क्योंकि कल को प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मुझे जानकारी नहीं थी या मुझे मेरे लोगों द्वारा अधूरी जानकारी दी गई. ताकि कभी मैं उनसे मिलूं तो मुझे ये न कहें कि ये बात तो मुझे मालुम ही नहीं थी.

सीएम अशोक गहलोत ने इस साथ ही नेताओं के ऑडियो को लेकर कहा कि, अगर उन्हें लगता है कि वे राजस्थान सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं, तो वे वॉइस टेस्ट के लिए यूएस में एफएसएल एजेंसी को ऑडियो-टेप भेज सकते हैं. उन्हें आगे बढ़ना चाहिए और आवाज की परीक्षा से गुजरना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद भाषण देते हैं, इसलिए सभी जानते हैं कि यह उनकी आवाज है. बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस ने एक ऑडियो जारी किया था जिसमें पार्टी ने दावा था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है. इस मामले की जांच SOG कर रही है. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Political Crisis: सर्वोच्य न्यायालय का हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार, मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी

ANI का ट्वीट:- 

सीएम गहलोत ने कह कि कांग्रेस का मजबूत होना देश का मजबूत होना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी मुद्दों पर चर्चा करते हैं और देश सुनता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक अच्छे वक्ता हैं. लेकिन महामारी के वक्त मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, यह सब जानते हैं. वहीं जहां लोग खतरे में है तो वे सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

Share Now

\