Rajasthan Political Crisis: हाईकोर्ट की सचिन पायलट गुट को राहत के बाद गहलोत खेमे में हलचल, कुछ ही देर में राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है. पूरा मामला हाईकोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. जिससे कोई ठोस नतीजे पर पहुंचने से पहले रोजाना कुछ न कुछ अपडेट आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज फिर राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर द्वारा दिए गए नोटिस पर रोक लगा दी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है. पूरा मामला हाईकोर्ट (High Court) होते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहुंच गया है. जिससे कोई ठोस नतीजे पर पहुंचने से पहले रोजाना कुछ न कुछ अपडेट आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज फिर राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर द्वारा दिए गए नोटिस पर रोक लगा दी है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बागी विधायकों पर कोई एक्शन नहीं ले सकते हैं. कोर्ट के इस फैसले ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खेमे में हडकंप में मचा दिया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनका समर्थन कर रहे कांग्रेस विधायकों राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने जा रहे हैं. राज्यपाल ने इन लोगों को आज दोपहर 12:30 बजे का समय दिया है. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट गुट को बड़ी राहत, विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस पर रोक

ANI का ट्वीट-

वहीं अशोक गहलोत खेमे की तरफ से राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात में विधायकों की परेड कराई जा सकती है. इसके साथ ही गहलोत राज्यपाल से सोमवार को विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर सकते हैं. इस पुरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सोमवार को सुनवाई होने वाली है.

Share Now

\