Lok Sabha Elections Results 2019: राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी 24 सीटों पर आगे

17वीं लोकसभा के लिए सातवें और आख़िरी चरण का मतदान रविवार को सम्पन्न हो गया है. वहीं अब वोटों की गिनती शुरू हो गई. शुरुवाती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए कुल 249 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को और 12 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में छह मई को चुनाव सम्पन्न हुआ है.

बता दें कि सूबे में दो चरणों के लोकसभा चुनाव में 66.07 प्रतिशत रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया जो 2014 के लोकसभा चुनाव से लगभग तीन प्रतिशत अधिक है. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 25 लोकसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों पर सम्पन्न चुनाव में कुल पंजीकृत चार करोड़ 88 लाख 19 हजार 222 मतदाताओं में से 66.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

यहां देखें  live रुझान

बीजेपी+ 2 

कांग्रेस+00

लोकसभा क्षेत्रों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर, टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां है.