राजस्थान: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए एग्जिट पोट में राजस्थान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 18 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस दो से सात सीटों पर जीत सकती है.
इंडिया न्यूज डी-डायनेमिक्स ने एनडीए को पांच से सात सीटों का झटका लगने का अनुमान लगाया है. इसकेे मुताबिक एनडीए लगभग 20 सीटें जीत सकती है. आज तक के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि एनडीए राजस्थान में 16 से 19 सीटें जीत सकती है, जबकि इंडिया ब्लॉक को पांच से सात सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों को एक से दो सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है.
#ElectionsWithHT | As per #ExitPoll projections, #BJP is predicted to win in #Rajasthan
Here's a look at the projected numbers below 👇
Follow all updates on the Exit poll predictions https://t.co/w63hIXNeZ3 #LokSabhaElections2024 #ExitPolls pic.twitter.com/ofj7FNkG1z
— Hindustan Times (@htTweets) June 1, 2024
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने राज्य में एनडीए को 51 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 41 प्रतिशत वोट मिल सकता है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया है कि एनडीए को 16 से 19 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक के खाते में पांच से सात सीटें जा सकती हैं.
रिपब्लिक-मैट्रिज ने एनडीए को 22-24 सीटें दी हैं. इंडिया ब्लॉक को तीन सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एनडीए को 21 से 24 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए ने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीती थीं.