जयपुर: राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र में शामिल होने को लेकर राजस्थान सरकार से नाराज कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का एक बयान आया है. उन्होंने नाराज विधायकों से कहा है कि राज्य में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. वे चाहेंगे की सभी विधायक सत्र में शामिल हो. क्योंकि वे कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जीतें हैं. ये सभी बागी विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट के हैं जो सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद से राजस्थान से बाहर एक होटल में ठहरे हुए हैं.
वही इसके पहले गुरुवार को उनके गुट के विधायक जो जयपुर के होटल फेयरमोंट (Hotel Fairmont) में ठहरे हुए हैं. सीएम अशोक गहलोत उनके साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने विधायकों से आगे की रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए विधानसभा का सत्र शुरू होंने तक इसी होटल में रुकने के लिए कहा है. इसके साथ की सरकार के मंत्रियों से कहा है कि वे सचिवालय जाकर अपने काम को निपटा सकते हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट के समर्थक MLA का दावा, सीएम अशोक गहलोत गुट के 10 से 15 विधायक हमारे संपर्क में, होटल से निकलते ही होंगे हमारे साथ
I still want that those unhappy MLAs should attend the assembly session as they've been elected on Congress symbol. It's my responsibility to ensure that they are seen standing with the government in front of the public: Ashok Gehlot, Chief Minister, #Rajasthan pic.twitter.com/xqtpsmpt1J
— ANI (@ANI) July 30, 2020
इस बीच बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के खिलाफ बीएसपी और बीजेपी विधायक की तरफ से दायर याचिका पर राजस्थान कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सभी 6 विधयाकों के साथ ही स्पीकर सीपी जोशी को 11 अगस्त तक बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने को लेकर जवाब मांगा हैं.