जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझान बता रहें है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी से आगे चल रही है. रुझान को देखते हुए उसे राज्य में पूर्ण बहुमत मिलाता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में राज्य का सीएम कौन होगा अभी से ही खींचतान शुरू हो गई है. ख़बरों की माने तो जयपुर कांग्रेस दफ्तर में पटाखे लाए गए हैं. लाने वाले कार्यकर्ताओं का दावा है कि सचिन पायलट ने मंगवाए हैं. वो मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर सीएम की रेस में अशोक गहलोत बताएं जा रहें है और सीएम बनने को लेकर कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सड़क पर वाहनों की एंट्री बंद की गई है. दफ्तर के बाहर सीएम बनने को लेकर रंगोली बनाई जा रही है.
बता दें कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने विधानसभा चुनाव लड़ा है, इसलिए दोनों ने सीएम बनने का दबाव बनाया हुआ है. ऐसे में जहां सचिन युवा नेता हैं, उन्होंने राज्य में पार्टी को नए सिरे से खड़ा किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने अजमेर और अलवर के लोकसभा उप चुनाव में जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत से आगे चल रहे हैं
वहीं अशोक गहलोत पहले राजस्थान संभाल चुके हैं. पार्टी के रणनीतिकारों में से एक हैं. फिलहाल तो कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा बाजार बेहद गर्म है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में से कौन कांग्रेस का सीएम चेहरा होगा इसे लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. लेकिन आखरी फैसला कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ही करने वालें है.