जयपुर: राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों एड़ी चोटी का जोर लगा रहें हैं. एक ओर बीजेपी जहां सत्ता पर बनी रहना चाहती है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता में आने की तमाम जद्दोजहत कर रही है. इस कड़ी में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा दांव खेलते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को झालरापाटन विधानसभा सीट पर उतारकर मुकाबले को और कड़ा बना दिया है. मानवेंद्र सिंह अभी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस में शामिल होने के लिए मानवेंद्र सिंह ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे.
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की शनिवार को दूसरी सूची जारी की है. 32 उम्मीदवारों की इस सूची में सबसे अधिक चर्चा का विषय 31 वां नंबर बना हुआ है. सूची में 31 वें नंबर पर बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को जगह दी गई है. बता दें कि शनिवार को ही बीजेपी की ओर से झालरापाटन की प्रत्याशी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
Congress releases the second list of 32 candidates for Rajasthan Assembly elections. pic.twitter.com/OsypSUaHB1
— ANI (@ANI) November 17, 2018
गौरतलब है कि झालरापाटन को सीएम वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है, और यहां से मानवेंद्र सिंह ही उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं. इसी वजह से कांग्रेस द्वारा काफी सोच विचार कर ही मानवेंद्र को यहां से चुनाव में उतारा गया है. यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस जिसे समझ रही है मास्टरस्ट्रोक कई वह ही उनकी हार का कारण नहीं बन जाए!!!
सीएम वसुंधरा राजे से नाराजगी
मानवेंद्र सिंह का सीएम वसुंधरा राजे से हमेशा से ही मतभेद रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त उनके पिता जसवंत सिंह को बीजेपी का टिकट नहीं दिया गया था, और उनके स्थान पर सोनाराम चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा था. इस वाकिये के बाद ऐसे अन्य कई मौके आए जब मानवेन्द्र सिंह और वसुंधरा राजे का 36 का आंकड़ा देखा गया. मानवेंद्र सिंह के साथ-साथ राजस्थान का बड़ा राजपूत तबका सीएम राजे से नाराज है.