राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत को समर्थन देने वाले कांग्रेस विधायक जयपुर में खेल रहे हैं 'अंताक्षरी', देखें वीडियो

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार यानि आज राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समर्थन देने वाले कांग्रेस विधायक जयपुर के एक होटल में 'अंताक्षरी' खेलते हुए नजर आए. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को सचिन पायलट के खेमे में जाने से रोकने के लिए जयपुर के फेयरमोंट होटल में ठहराया हुआ है.

कांग्रेस विधायक (Photo Credits: ANI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार यानि आज राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को समर्थन देने वाले कांग्रेस विधायक जयपुर के एक होटल में 'अंताक्षरी' खेलते हुए नजर आए. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे में जाने से रोकने के लिए जयपुर के फेयरमोंट होटल (Hotel Fairmont) में ठहराया हुआ है.

बीते शनिवार को भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) ने अपना समर्थन पत्र राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को सौंपा है. बीटीपी (BTP) का कहना है कि हम चाहते हैं राज्य में लोगों द्वारा चुनी गई सरकार आगे भी चलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सचिन पायलट का ट्वीट- असम और बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सभी को एक साथ आने को कहा

इससे पहले बीटीपी ने राज्य में चल रही सियासी भूचाल के बीच कहा था कि वह इस लड़ाई में न्यूट्रल रहेगी. वहीं बीते शनिवार को बीटीपी ने कांग्रेस के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मौजूदा सरकार के नेतृत्व में विश्वास जताया है.

भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विजई विधायकों का कहना है कि हमने गहलोत सरकार से कुछ मांग रखी थी जिसे सरकार मान चुकी है. ऐसे में हम सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सियासी संकट: गृह मंत्रालय ने प्रमुख सचिव से मांगी फोन टेपिंग मामले की रिपोर्ट

गौरतलब है कि राजस्‍थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब राज्य के उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक गहलोत सरकार के खिलाफ उतर आए थे. इस सियासी घटना के बीच गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें उपमुख्‍यमंत्री और राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद से बर्खास्‍त कर दिया. पायलट के अलावा गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के दो भरोसेमंद विधायकों को भी मंत्री पद से हटा दिया है.

Share Now

\