Rameshwar Dudi Suffered Brain Hemorrhage: राजस्थान कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को हुआ ब्रेन हैमरेज, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रविवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी डूडी को देखने मानसरोवर अस्पताल पहुंचे. सीएम ने डॉक्टरों और डूडी के परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

(Photo Credit: Twitter)

जयपुर, 27 अगस्त: राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को रविवार को ब्रेन हैमरेज हो गया. 60 वर्षीय रामेश्वर डूडी को पहले मानसरोवर के निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की सलाह पर एसएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इसी अस्पताल में उनकी सर्जरी की जाएगी.

इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी डूडी को देखने मानसरोवर अस्पताल पहुंचे. सीएम ने डॉक्टरों और डूडी के परिजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. Lok Sabha Elections 2024: यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने कहा, राहुल गांधी को याद कर रही अमेठी की जनता

डूडी के परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह घर पर बेहोश हो गए और उन्हें मानसरोवर के मंगलम अस्पताल ले जाया गया. मुख्यमंत्री के आगमन के बाद राजस्थान से शीर्ष डॉक्टरों की एक टीम को यहां बुलाया गया. डूडी फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं.

रामेश्वर डूडी 2013 से 2018 तक राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. उनकी गिनती राज्य में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है. डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उनका पैतृक घर नोखा के बिरमसर गांव में है.

डूडी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके सैकड़ों समर्थक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. उनके समर्थक उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. डूडी नोखा से विधायक भी रह चुके हैं.

Share Now

\