![राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बीजेपी और RSS पर हमला, कहा- सिर्फ महात्मा गांधी का नाम लेने से काम नहीं चलेगा, स्पष्ट करें कि उनके दिल में क्या है राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बीजेपी और RSS पर हमला, कहा- सिर्फ महात्मा गांधी का नाम लेने से काम नहीं चलेगा, स्पष्ट करें कि उनके दिल में क्या है](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/Rajasthan-CM-380x214.jpg)
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों के बिना देश और दुनिया का काम नहीं चल सकता था. पीएम नरेंद्र मोदी (PM NarendraModi) और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा पीम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को देश से माफी मांगनी चाहिए कि वे महात्मा गांधी को पहचान नहीं पाए. गहलोत ने कहा यह कांग्रेस पार्टी की जीत है कि आज बीजेपी और आरएसएस आज महात्मा गांधी का नाम लेते हैं. इतने सालों तक उन्होंने उन्हें स्वीकार नहीं किया था.
गहलोत ने कहा, '75 साल पहले उनकी सोच क्या थी? क्या उन्होंने कभी महात्मा गांधी, पटेल और आंबेडकर का नाम लिया था? मेरा मानना है कि यह गांधी और कांग्रेस की जीत है कि बीजेपी और आरएसएस को आज हमारे नेताओं को नाम लेना पड़ रहा है. यह हमारी नीतियों, कार्यक्रमों और विश्वास की जीत है.'
अशोक गहलोत ने साधा बीजेपी और आरएसएस पर निशाना-
Rajasthan CM Ashok Gehlot, in Jaipur: I would like to tell these people that mere speaking about him will not work. They should clarify what is in their heart and mind. (01.10.2019) https://t.co/eRueX7lg1S
— ANI (@ANI) October 1, 2019
सीएम गहलोत ने आगे कहा, "मैं इन लोगों को बताना चाहूंगा कि उनके बारे में बोलने से काम नहीं चलेगा. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनके दिल और दिमाग में क्या है? यदि उन्हें लगता है कि उन्होंने गलती की है, स्वतंत्रता से पहले उन्होंने महात्मा गांधी को नहीं पहचाना, अंग्रेजों के मुखबिरों के तौर पर काम किया और स्वतंत्रता सेनानियों को फंसाया, स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया तो उन्हें गांधी का नाम लेने से पहले देश से माफी मांगनी चाहिए."
गहलोत ने आगे कहा, "आजादी के बाद आज देश जिस स्थिति से गुजर रहा है वह एक चिंता का विषय है. लोकतंत्र खतरे में है पूरे देश में भय, डर, हिंसा का माहौल है." उन्होंने कहा देश में देश में 2014 के बाद जैसा माहौल बना वह सभी के सामने है. कांग्रेस ने 70 साल तक देश में लोकतंत्र कायम रखा और यह कांग्रेस के लोकतंत्र को मजबूत करने का ही नतीजा है कि पूरे विश्व में आज देश का सम्मान है.