जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी ड्रामा के बीच गुरुवार यानि आज राजधानी जयपुर (Jaipur) स्थित होटल फेयरमोंट (Hotel Fairmont) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की एक बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि बीते बुधवार को राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ ही सूबे की सियासी उठापटक के बीच सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच का विवाद भी खत्म हो चूका है.
राजभवन की तरफ से कहा गया है कि 14 अगस्त को विधान सभा सत्र बुलाने पर 21 दिन के नोटिस का पीरियड पूरा होता है. गहलोत सरकार ने पहला प्रस्ताव 23 जुलाई को भेजा था. राजभवन ने 23 जुलाई से गिनती शुरू की है. कांग्रेस ने पहले 31 जुलाई से विधान सभा सत्र बुलाए जाने की मांग की थी. गहलोत सरकार की ओर से तीन बार प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया था. बीते बुधवार को गहलोत सरकार ने राज्यपाल को चौथी बार प्रस्ताव भेजा था.
Rajasthan: Congress Legislature Party (CLP) meeting under the chairmanship of Chief Minister Ashok Gehlot to be held today at Hotel Fairmont in Jaipur.
— ANI (@ANI) July 30, 2020
गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक गहलोत सरकार के खिलाफ उतर आए थे. इस सियासी घटना के बीच गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया. पायलट के अलावा गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के दो भरोसेमंद विधायकों को भी मंत्री पद से हटा दिया है.