Rajasthan Cabinet Expansion: गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से पहले सभी मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा, कल शाम 4 बजे नए मंत्री लेंगे शपथ

राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद आखिरकार कैबिनेट फेरबदल के लिए तैयार है. जिसको लेकर रविवार को शाम चार बजे गवर्नर हाउस में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शनिवार शाम 5 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद राजस्थान सरकार को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है.

सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits Facebook)

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद आखिरकार कैबिनेट फेरबदल के लिए तैयार है. जिसको लेकर रविवार को शाम चार बजे गवर्नर हाउस में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शनिवार शाम 5 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद राजस्थान सरकार को इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है.  बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि कैबिनेट में किन नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, लेकिन जयपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों के पहुंचने का सिलसिला गत शुक्रवार शाम से शुरू हो गया था. बैठक के बाद नए नामों से कैबिनेट का गठन किया जाएगा और रविवार को राजभवन में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा.

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार शाम उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे हैं. जयपुर में मौजूद राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन संभावित उम्मीदवारों के नाम पर सीएम अशोक गहलोत से चर्चा करेंगे. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शनिवार शाम दिल्ली से जयपुर लौट रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट विस्तार के लिए मंत्रियों के नाम तय होने से पहले पायलट अजय माकन से मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़े: Rajasthan Cabinet Expansion: गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से पहले सभी मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा

शनिवार शाम तक इस पहलू पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. गौरतलब है कि गोविंद सिंह डोटासरा, डॉ रघु शर्मा और हरीश चौधरी समेत राज्य के मंत्रियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. शुक्रवार की रात जयपुर पहुंचे अजय माकन ने शुक्रवार की रात जयपुर पहुंचने के बाद यह जानकारी मीडिया को दी.

Share Now

\