Rajasthan Political Crisis: विश्वास प्रस्ताव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप, कांग्रेस के खिलाफ करें वोट
राजस्थान में भले ही अब सचिन पायलट ने खेमे में लौट आए हों. लेकिन राज्य में अभी सियासी उथल पुथल जारी है. दरअसल बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने 6 विधायकों को व्हिप जारी किया है. बसपा के 6 विधायक पहले ही कांग्रेस में विलय कर चुके हैं. जारी किए गए व्हिप में विधायकों से विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के विरोध में वोट करने को कहा है. विश्वास मत के दौरान वोटिंग को लेकर दिए निर्देश, व्हिप के उल्लंघन पर कार्रवाई की दी चेतावनी दी है. इसे सतीश चंद्र मिश्रा ने जारी किया है. राजस्थान है कोर्ट में बहुजन समाज पार्टी का मामला अभी लंबित है.
राजस्थान में भले ही अब सचिन पायलट ने खेमे में लौट आए हों. लेकिन राज्य में अभी सियासी उथल पुथल जारी है. दरअसल बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने 6 विधायकों को व्हिप जारी किया है. बसपा के 6 विधायक पहले ही कांग्रेस में विलय कर चुके हैं. जारी किए गए व्हिप में विधायकों से विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के विरोध में वोट करने को कहा है. विश्वास मत के दौरान वोटिंग को लेकर दिए निर्देश, व्हिप के उल्लंघन पर कार्रवाई की दी चेतावनी दी है. इसे सतीश चंद्र मिश्रा ने जारी किया है. राजस्थान है कोर्ट में बहुजन समाज पार्टी का मामला अभी लंबित है.
बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने के बाद कांग्रेस में विलय करने वाले इन छह विधायकों को सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित करने का अनुरोध करते हुए बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान हाई कोर्ट में अर्जी दी है. अर्जी में उन्होंने कहा है कि इन विधायकों ने अपनी पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है.
ANI का ट्वीट:-
राजस्थान में सात दिसंबर, 2018 को विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें छह विधायक बसपा के टिकट पर चुने गए थे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा टिकट पर संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेन्द्र अवाना और राजेन्द्र गुढ़ा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, अगले साल यानी 2019 के सितंबर में ये सभी बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.