राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, यह दिग्गज नेता हुआ फेल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (File Photo)

राजस्थान विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस आगे चल रही है. इन चुनावों के रुझानों में भले ही कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है, लेकिन इन रुझानों के बाद दिग्गज नेता मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) के रूप में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. मानवेंद्र सिंह पर बड़ा भरोसा दिखाते हुए कांग्रेस ने उन्हें राज्य की सबसे महत्त्वपूर्ण सीट झालरापाटन से मैदान ए जंग में उतारा था. यह सीट सभी 199 सीटों में मुख्य थी क्यों कि इस सीट से कोई और नहीं बल्कि राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मैदान में थी. कांग्रेस ने वसुंधरा को कड़ी टक्कर देने के लिए बेहतर विकल्प के रूप में मानवेंद्र सिंह को चुना था, लेकिन कांग्रेस का यह हथियार राजे के सामने फीखा पड़ता दिख रहा है. झालरापाटन सीट वसुंधरा से आगे चल रहीं हैं.

इस सीट से अभी तक की मतगणना के अनुसार वसुंधरा राजे 72303 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह के खाते में 45211 सीटें आई हैं. बता दें कि झालावाड़ वसुंधरा राजे का गढ़ है. इसी लोकसभा इलाके में झालरापाटन सीट है. राजे इस लोकसभा सीट से लगातार पांच बार सांसद रही हैं और उनके बाद इस सीट से उनके पुत्र दुष्यंत सिंह तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. यह भी पढ़ें- राजस्थान में बहुमत से पहले ही शुरू हुई जोड़-तोड़ की कोशिशें, निर्दलियों पर बीजेपी और कांग्रेस की नजर

वसुंधरा राजे का झालावाड़ से 30 साल का पुराना नाता रहा है. जबकि मानवेंद्र सिंह चुनाव से कुछ ही महीने पहले बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इस सीट से सिंह को उतारने के पीछे कांग्रेस का मकसद राजपुत समाज के वोटरों को रिझाना था. यह भी पढ़ें- राजस्थान फिर दोहराएगा इतिहास? कांग्रेस की बन सकती है सरकार

गौरतलब है कि राजस्थान चुनाव में इस बार हर किसी की निगाहें झालरापाटन विधानसभा सीट पर टिकी थी. झालावाड़ जिले में आने वाली झालरापाटन सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) को मैदान में उतारा था. कांग्रेस जानती थी कि इस सीट से राजे को पछाड़ना बेहद कठिन है. चुनाव के ताजा नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें