राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए परिणामों की गिनती चल रही है. इन चुनावों के रुझानों में भले ही कांग्रेस बीजेपी से आगे चल रही है, लेकिन शुरूआती रुझानों के अनुसार कांग्रेस के दिग्गज नेता मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) झालरापाटन सीट से पीछे चल रहें हैं. बता दें कि कांग्रेस ने उन्हें सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने उतारा था. कांग्रेस ने वसुंधरा को कड़ी टक्कर देने के लिए बेहतर विकल्प के रूप में मानवेंद्र सिंह को चुना था, लेकिन कांग्रेस का यह हथियार राजे के सामने फीखा पड़ता दिख रहा है. झालरापाटन सीट वसुंधरा से आगे चल रहीं हैं.
बता दें कि झालावाड़ वसुंधरा राजे का गढ़ है. इसी लोकसभा इलाके में झालरापाटन सीट है. राजे इस लोकसभा सीट से लगातार पांच बार सांसद रही हैं और उनके बाद इस सीट से उनके पुत्र दुष्यंत सिंह तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. वसुंधरा राजे का झालावाड़ से 30 साल का पुराना नाता रहा है. जबकि मानवेंद्र सिंह चुनाव से कुछ ही महीने पहले बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इस सीट से सिंह को उतारने के पीछे कांग्रेस का मकसद राजपुत समाज के वोटरों को रिझाना था. यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: सूबे में कांग्रेस बहुमत की ओर, बीजेपी पीछे
गौरतलब है कि राजस्थान चुनाव में इस बार हर किसी की निगाहें झालरापाटन विधानसभा सीट पर टिकी थी. झालावाड़ जिले में आने वाली झालरापाटन सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) को मैदान में उतारा था. कांग्रेस जानती थी कि इस सीट से राजे को पछाड़ना बेहद कठिन है. चुनाव के ताजा नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें