Rajasthan Assembly Elections 2018 Exit Polls Result: बीजेपी, कांग्रेस आमने-सामने, जानें किस एग्जिट पोल ने किसे दी बढ़त
राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में इस बार कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ रही है. आज तक के सर्वे के अनुसार कांग्रेस 119 से 141 सीटें और बीजेपी को 55 से 72 सीटें मिलने का अनुमान है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में इस बार कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ रही है. आज तक के सर्वे के अनुसार कांग्रेस 119 से 141 सीटें और बीजेपी को 55 से 72 सीटें मिलने का अनुमान है. Times Now- CNX के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान की जनता इस बार सत्ता की चाबी बीजेपी से लेकर कांग्रेस को देने जा रही है. एग्जिट पोल पर यकीं करें तो राजस्थान की जनता ने इस बार इतिहास की परंपरा को कायम रखते हुए कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देने जा रही है. एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में वसुंधरा राजे को बड़ा झटका लग सकता है. इस बार राजे के सरकार कांग्रेस से मात खाती दिखाई दे रही है.
Times Now- CNX के सर्वे के अनुसार
बीजेपी- 85
कांग्रेस- 105
बीएसपी- 02
अन्य- 07
आज तक Axis के सर्वे के अनुसार
बीजेपी- 55-72
कांग्रेस- 119-141
बीएसपी- 01-03
अन्य- 03-08
न्यूज 24- पेस मीडिया के सर्वे के अनुसार
बीजेपी- 70-80
कांग्रेस- 110-120
REPUBLIC- C वोटर के सर्वे के अनुसार
बीजेपी- 93
कांग्रेस-91
अन्य- 15
एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि राजस्थान की जनता इस बार सीधे तौर पर वसुंधरा राजे को बाहर का रास्ता दिखा रही है. इस एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान की जनता ने अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखा है. राज्य के ट्रेंड के मुताबिक कोई भी राजनीतिक दल दूसरी बात सत्ता में आने में नाकाम रहा है, और अगर यही एग्जिट पोल 11 दिसंबर को नतीजे में बदल जाते हैं तो बीजेपी सत्ता से बाहर होगी और कांग्रेस को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. राजस्थान का रण सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला है. बीजेपी जहां राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के लिए पांच सीटें छोड़ी हैं. बीएसपी ने 190 उम्मीदवार, सीपीआई (एम) ने 28 और सीपीआई ने अपने 16 उम्मीदवार खड़े किए हैं.