Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. हालांकि कुछ सीटों पर वोटों की गिनती जारी है लेकिन अब तक आए चुनाव परिणाम से तस्वीर साफ हो चुकी है. राजस्थान में सरकार बदलने का 'रिवाज' कायम रहा और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. अब तक सामने आए नतीजों पर नजर डालें तो बीजेपी 115 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं. उन्होंने इस सीट पर 53,193 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है. यह भी पढ़ें- BJP ने फतह किया राजस्थान का किला, वसुंधरा का रास्ता साफ या कोई और बनेगा सीएम? यहां देखें संभावित दावेदारों की लिस्ट
वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान की जीत पीएम नरेंद्र मोदी के वादों की जीत है, जिन्होंने सभा के साथ, सभा विकास, सभा विश्वास का वादा किया था. यह जीत अमित शाह की रणनीतियों की जीत है और इस जीत का श्रेय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व को भी दिया जाता है. फिर यह जीत उन पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत की. यह भी पढ़ें- राजस्थान में कायम रहा 'रिवाज', बनने जा रही बीजेपी की सरकार.. इन 3 वजहों से हुई 'भगवा पार्टी' की जीत
चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, बीजेपी के जीतने वाले अन्य उम्मीदवारों में विद्याधरगर से दीया कुमारी, पिंडवाड़ा आबू से समाराम, मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल और रामगंज मंडी से मदन दिलावर शामिल हैं.
अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम को बताया ‘अप्रत्याशित’
राजस्थान विधानसभा चुनाव में रविवार को बीजेपी के जीत की ओर बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को ‘‘अप्रत्याशित’’ बताते हुए कहा कि वह इसे ‘‘विनम्रतापूर्वक’’ स्वीकार करते हैं. कांग्रेस नेता गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.’’
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
गहलोत ने कहा, ‘‘मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उन्हें सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब यह नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. हमने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), चिरंजीवी सहित जो तमाम योजनाएं शुरू की हैं एवं विकास की जो रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को दी है वे इसे आगे बढ़ाएं.’’
उधर, राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है. उन्हें 29,475 वोटों से जीत मिली है. सचिन पायलट को कुल 1,05,812 वोट मिले. सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा, ''एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहां से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है. ये जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं आपके समर्थन और सहयोग का हार्दिक आभार. आप सबके सहयोग से टोंक में विकास की गति लगातार जारी रहेगी. टोंक की समस्त जनता का आभार.''
वहीं कांग्रेस के जीतने वाले उम्मीदवारों में अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली और हिंडौन से अनीता जाटव शामिल हैं. बसपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक सीट पर जीत हासिल की है और भारत आदिवासी पार्टी के खाते में भी दो सीटें गई हैं. राजस्थान की 200 सीट में 199 पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.