राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राहुल गांधी पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- जो मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते, वह किसानी सिखाने आए हैं
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये नहीं मालूम कि चना का पौधा होता है या पेड़ जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहें है.
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए नागौर में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये नहीं मालूम कि चना का पौधा होता है या पेड़ जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहें है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां आपसे अपने पोते-पोती की भलाई के लिए नहीं बल्कि आपके विकास के लिए वोट मांगने आए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में एक कामदार, एक नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है. जिस जिंदगी को आप जी रहे हैं वही जिंदगी मैंने जी है. न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और न ही मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं. न आपके दादा-दादी राज करते थे न मेरे. एक कामगार आपसे आशीर्वाद लेने आया है. आज एक कामदार आपसे काम मांगने आया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र अंबेडकर और ज्योतिबा फुले से मिला है.
मैने बचपन में अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते देखा है, धुंए से आंखों से पानी कैसे निकलता है ये मैंने देखा है और इसी से मुझे उज्ज्वला योजना की प्रेरणा मिली. उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 6 करोड़ परिवारों को गैस का कनेक्शन हमने मुफ्त में दे दिया.
पीएम मोदी ने कहा, 'किसानों के नाम पर आज जो रोना रो रहे हैं, स्वामीनाथन कमीशन ने 10 साल पहले उसी नामदार की सरकार को एक रिपोर्ट दी थी और कहा था कि अगर किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना MSP मिलेगा तो किसानों की जिंदगी मुसीबतों से मुक्त होगी. उस समय कांग्रेस को यह रिपोर्ट पढ़ने की फुरसत ही नहीं मिली.' बीजेपी सरकार ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना अधिक एमएसपी देना शुरू कर दिया. अगर यह काम दस साल पहले हो गया होता तो आज एक भी किसान को कर्ज की मुसीबत नहीं झेलनी पड़ती, कोई भी किसान कर्जदार नहीं होता.
उन्होंने कहा कि एक किसान का बेटा, जिसने गांधी जी के साथ रहकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ी थी. वो सरदार बल्लभभाई पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो मेरे देश का किसान सबसे अधिक सुखी होता. सरदार बल्लभभाई पटेल जी को किसानों की मुसीबतों का पता था. जो नामदार सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ उन्हें क्या मालूम किसान क्या होता है?
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए होती है. सरकार सामान्य मानवी के लिए होती है. अगर एक गरीब बीमार हो जाए तो सरकार के अलावा उसके पास कोई सहारा नहीं होता है. अगर अमीर बीमार हो जाए तो उसके घर के सामने 10 डॉक्टर लाइन लगा कर खड़ा हो जाएंगे. वह हवाई जहाज लेकर चला जाएगा. जो सोने का चम्मच लेकर जन्म लिए, उन्हें क्या पता कि पैर में कांटा लगने का दर्द क्या होता है. मैं जानता हूं .
वसुंधरा राजे की सरकार की तारीफ कर पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अगर पानी का इंतजाम हो जाता तो यहां के लोग सोना उठाने की ताकत रखते हैं. राजस्थान का एक बंजारा अगर एक बावरी बनवा देता है तो राजस्थान के लोग उसे भूलते नहीं है वसुंधरा राजे ने तो डेढ़ लाख हेक्टेयर में सिंचाई का इंतजाम कर दिया उसे कैसे भूल सकते हैं.