जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस बीच पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे है. वहीं राजस्थान के झालरापाटन विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर सीएम वसुंधरा राजे ने आज झालावाड़ सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के श्री राड़ी बालाजी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की जिसके नामांकन दाखिल करने के लिए झालावाड़ सचिवालय पहुंची.
वसुंधरा राजे के नामांकन के वक्त, उनके साथ बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, उनके बेटे दुष्यंत, बहू निहारिका भी साथ में मौजूद थे. बता दें कि पर्चा भरने से पहले राजे ने झालावाड़ से झालारपाटन तक रोड शो भी किया. इस रोड शो में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का भीड़ देखी गई. यह भी पढ़े: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: शिवराज के बाद अब वसुंधरा राजे के खिलाफ भी कांग्रेस ने उतारा मजबूत उम्मीदवार, पूर्व बीजेपी सांसद मानवेंद्र सिंह को दिया टिकट
श्री राड़ी बालाजी मंदिर में पूजा करती वसुंधरा राजे
Rajasthan CM Vasundhara Raje offers prayers at Balaji temple in Jhalawar before filing nomination for the upcoming assembly elections pic.twitter.com/UXZYxsoATm
— ANI (@ANI) November 17, 2018
सोमवार को गहलोत और पायलट दाखिल करेंगे पर्चा
वहीं राजस्थान के इस विधानसभा चुनाव के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी चुनाव लड़ रहे है. इन दोनों नेताओं के बारे में कहा जा रहा है कि ये दोनों नेता सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक से तो अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं