लोकसभा चुनाव 2019: राज ठाकरे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा-मीडिया को डरा रहे है और शहीद जवानों के नाम पर मांग रहे है वोट
पीएम मोदी और राज ठाकरे (Photo Credits: FB/IANS)

मुंबई. अपनी पार्टी को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से बाहर कर चुके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के खिलाफ प्रदेश भर में छह सभाएं करने का ऐलान पहले ही कर चुके है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की पहली सभा शुक्रवार को नांदेड़ में हुई. राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने नांदेड़ शहर के नए मुंडा मैदान में पार्टी की सभा को संबंधोति किया. बताना चाहते है कि नांदेड़ सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण हैं. राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने जमकर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) पर निशाना साधा. राज (Raj Thackeray) ने कहा कि इस चुनाव में अमित शाह और पीएम मोदी (PM Modi) को हराना बहुत जरुरी है.

राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा की अगर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अगर प्रधानमंत्री बन जाते है तो भारत में भी रूस (Russia) की तरह कुछ ही लोगो का राज रहेगा. राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने आगे यह भी कहा की प्रधानमंत्री लोगो को बहकाने का काम कर रहे है और शहीद जवानो के नाम पर वोट मांग रहे है. साथ ही राज ठाकरे की सभा में चौकीदार चोर है के नारे भी लगे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर किया तीखा वार, कहा- दुनियाभर में प्रधानमंत्री 'फेकू' के रूप में जाने जाते हैं

राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमे उन्होंने कहा था भगत सिंह जेल में थे तो उस वक़्त कोई भी कांग्रेसी उनसे मिलने नहीं गया था. जिसपर राज ठाकरे (Raj Thackeray)  ने ट्रिब्यून अखबार के हवाले से कहा की पंडित जवाहर लाल नेहरू भगत सिंह से मिलने जेल में गए थे.

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा की प्रधानमंत्री आज मेक इन इंडिया, स्टैंड उप इंडिया , ब्लैक मनी पर चर्चा नहीं करते है. इतना ही नहीं लोगो को और मीडिया को डराने का आरोप भी राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर लगाया.

राज ठाकरे (Raj Thackeray) यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के भाषण से किसान, रोजगार और विकास का मुद्दा गायब है.

ज्ञात हो कि मनसे (MNS) की दूसरी सभा 15 अप्रैल को सोलापुर में होगी. सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे मैदान में हैं. राज ठाकरे (Raj Thackeray)  16 अप्रैल को कोल्हापुर में सभा करेंगे. इसके बाद 17 अप्रैल को सातारा, 18 अप्रैल को पुणे और 18 अप्रैल को रायगड में मनसे (MNS) की सभा होगी.