कांग्रेस नेता राज बब्बर का बीजेपी पर हमला, कहा- हनुमान जी को छेड़ा तो उनकी पूंछ के वार से 3 प्रदेश में हारी, अब लंका में लगेगी आग
राज बब्बर ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि देखो ज्यादा मत छेड़ो हनुमान जी को, उनकी पूंछ के वार से तीन प्रदेश तो चले गए हैं, अब तुम्हारी लंका में आग लगने वाली है
हनुमान जी की जाति को लेकर देश में चल रहे विवाद पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी पर हमला बोला है. बब्बर ने हनुमान जी पर हो रही बयानबाजी को वाहियात बताया. उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि देखो ज्यादा मत छेड़ो हनुमान जी को, उनकी पूंछ के वार से तीन प्रदेश तो चले गए हैं, अब तुम्हारी लंका में आग लगने वाली है. बब्बर यहां बीजेपी की तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में हुई हार की ओर इशारा कर के बोल रहे थे. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के समय से ही देश में हनुमान जी पर बयानबाजी पर चल रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित जाति का बताया था. फिर बीजेपी के चर्चित विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया था. नवाब ने कहा था कि हनुमान जी हमारे हिसाब से मुसलमान थे. इसीलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं यानी रहमान, फुरकान, जीशान, अरमान वगैरह जितने भी नाम हैं, ऐसे कम से कम 100 नाम हैं, जो हनुमान जी पर ही मिलेंगे. इसलिए हम समझते हैं कि हनुमान जी मुसलमान थे. यह भी पढ़ें- खरीदा गया 30 साल पुराना चर्च, मंदिर के रूप में होगा बदलाव
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हनुमान जी को जाट बताया. चौधरी ने कहा कि जाट प्रभु हनुमान के वंशज हैं. हनुमान जी जाट थे.