Farmers Protest: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई बार वार्ता हुई. लेकिन बीच का रास्ता नहीं निकल पाने की वजह से किसानों का आंदोलन लंबा खींचता जा रहा है. इस बीच इन दिनों संसद भवन में चल रहे मानसून सत्र के दौरान किसान नेता अपनी मांगो को लेकर ही दिल्ली के जंतर मंतर पर सांकेतिक 'किसान संसद' चला रहे हैं. किसानों के आंदोलन को ही समर्थन देने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य विपक्षी दलों के नेता उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जंतर मंतर पहुंचे.
राहुक गांधी जंतर मंतर से आने के बाद मोदी सरकार पर हमला करता हुए विपक्षी दलों के साथ फोटो शेयर करते हुए एक कविता ट्वीट किया. कविता के जरिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाने पर लिया. इसके साथ और खुद को किसानों के साथ बताया. यह भी पढ़े:armers Protest: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- तीनों काले कानूनों के जरिए पीएम मोदी कृषि का पूरा व्यापार 2 मित्रों के हवाले करना चाहते हैं
राहुल गांधी का ट्वीट:
चूल्हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ‘हमारे दो’ का।
बैल ‘हमारे दो’ का
हल ‘हमारे दो’ का
हल की मूठ पर हथेली किसान की
फ़सल ‘हमारे दो’ की।
कुआँ ‘हमारे दो’ का
पानी ‘हमारे दो’ का
खेत-खलिहान ‘हमारे दो’ के
PM ‘हमारे दो’ के
फिर किसान का क्या?
किसान के लिए हम हैं!#FarmersProtest pic.twitter.com/mNAj8lgiqJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2021
बता दें कि जंतर मंतर पर सांकेतिक 'किसान संसद' चला रहे किसानों का समर्थन करने के लिए विपक्षी पार्टी के नेताओं में राहुल गांधी के साथ राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत, आरजेडी नेता मनोज झा, एसपी नेता एसटी हसन और अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए थे.