राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- देश चलाने वाला हिंसा में यकीन रखता है, इसलिए लोग कानून हाथ में ले रहे हैं
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter@INCIndia)

केरल: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने केरल में एक जनसभा के दौरान कहा, ऐसी घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि मौजूदा सरकार हिंसा में यकीन रखती है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है, उनके खिलाफ घृणा फैलाई जा रही है. दलितों के खिलाफ हिंसा हो रही है, उन्हें परेशान किया जा रहा है. आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है. उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं. यही सब हिंसा बढ़ने के लिए कारण हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं. हर दिन देश में महिलाओं से रेप, छेड़छाड़ और उत्पीड़न की खबरें सामने आती हैं.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी फिर बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष, कमान सौंपने को लेकर पार्टी में चल रही तैयारी! 

अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार-

बिना किसी का नाम लिए राहुल गांधी ने कहा, संस्थागत संरचनाएं के फेल होने के पीछे बड़ी वजह है. लोगों के द्वारा कानून को हाथ में लेने की एक वजह है. क्यों कि वह शख्स जो इस वक्त देश को चला रहा है वह हिंसा में यकीन रखता है.'

सरकार पर हमला-

राहुल गांधी ने आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे पर सैनिकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने केरल में छात्रों के साथ आर्म्ड फॉर्सेज फ्लैग डे मनाया. बता दें कि राहुल गांधी चार दिन के अपने केरल दौरे पर है. शनिवार को राहुल गांधी के दौरे का अंतिम दिन है.