छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी आज कर सकते हैं ऐलान

छत्तीसगढ़ चुनाव के नतीजे आए पांच दिन बाद भी राज्य में नई सरकार नहीं बनी है. राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री को लेकर कशमकश जारी है. कांग्रेस ने अभी तक राज्य के मुख्यमंत्री का नाम साफ नहीं किया है.

आज होगा सीएम के नाम का ऐलान (Photo Credits Twitter)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) चुनाव के नतीजे आए पांच दिन बाद भी राज्य में नई सरकार नहीं बनी है. राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री (CM) को लेकर कशमकश जारी है. कांग्रेस (Congress) ने अभी तक राज्य के मुख्यमंत्री का नाम साफ नहीं किया है. राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीएम की घोषणा के बाद माना जा रहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम का ऐलान कर देंगे, हालांकि ऐसा हो न सका. मुख्यमंत्री के पद को लेकर चारों दावेदारों के बीच सर्वसहमति नहीं बन पाने के कारण मामला रविवार तक के लिए टाल दिया गया है. रायपुर में विधायक दल की बैठक भी अब रविवार की दोपहर को होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा होगा.

पीएल पुनिया के मुताबिक रविवार को 12 बजे विधायक दल की बैठक आयोजित होगी, बैठक के दौरान सीएम के नाम से सस्पेंस खत्म हो जाएगा. बता दें कि शनिवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद के चारों दावेदारों से मुलाकात की थी. भूपेश बघेल के बाद रेस में टीएससिंह देव हैं. सिंह देव और भूपेश बघेल को सीएम बनाने के लिए रायपुर में कल दोनों के समर्थकों ने प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांग्रेस की जीत के बाद किसान कर्ज माफी की तैयारियां शुरू

समर्थक कर रहें हैं नारेबाजी 

इस बीच 12 विधायकों ने टीएस सिंहदेव के घर की बैठक भी की. टीएस सिंहदेव के समर्थकों ने पार्टी धमकी दी है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक भी लोकसभा सीट नहीं जीतने देंगे. वहीं दूसरी ओर रायपुर में भूपेश बघेल के समर्थकों ने भी उन्हें सीएम बनाने के लिए नारेबाजी की.

Share Now

\