राहुल गांधी ने राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- प्रधानमंत्री को 'विश्व रंगमंच दिवस' की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ''मिशन शक्ति'' की सफलता के लिए डीआरडीओ की सराहना की और राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा...

राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ''मिशन शक्ति'' की सफलता के लिए डीआरडीओ की सराहना की और राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि वह मोदी को ''विश्व रंगमंच दिवस'' की बधाई देते हैं. गांधी ने ट्वीट कर कहा, '' बहुत खूब डीआरडीओ, आपके कार्य पर हमें गर्व है.''

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ''मैं प्रधानमंत्री को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई भी देना चाहता हूँ .'' इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई. इसकी बुनियाद संप्रग सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी.''

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान के बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी की तुलना हिरण्यकश्यप और कंस से की

आपको बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. देश में आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है.

Share Now

\