'सभी मोदी चोर हैं' कहने पर राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने भेजा समन,16 जुलाई को पेश होने का आदेश
राहुल गांधी (Photo Credits- Twitter INC)

सूरत. कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में करारी हार के बाद से ही कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के उपर जैसे ग्रहण सा लग गया है. कर्नाटक (Karnataka) में ताजा राजनीतिक सियासत उठापटक जगजाहिर है. बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में हार के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस से नेताओं, मंत्रियों, विधायकों औऱ सांसदों के इस्तीफे की झड़ी लग गई.हालांकि अबतक कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने पत्ते नहीं खोले है.

इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कई बार कानूनी पचड़ों में भी पड़ गए हैं. ताजा मामले में गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) के एक कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समन जारी करते हुए 16 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़े-पटना: मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जमानत, कहा- मेरी लड़ाई RSS और पीएम मोदी की विचारधारा से है

समस्त गुजराती मोढ़ मोदी समाज ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक आपत्तिजनक बयान को लेकर केस दर्ज कराया था. बयान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था, 'सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है. यह भी-मुंबई कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी बोले- मजा आ रहा है, 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ेंगे, देखें Video

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कोर्ट का सामना करना पड़ रहा हो. मानहानि के मामले में हाल ही में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार के पटना की एक कोर्ट में पेश हुए थे जहां उन्हें 10 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी. उनके खिलाफ ये मामला बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने दर्ज कराया था.