झारखंड: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला- देश की महिलाएं डरी हुई, कैसी रक्षा कर रहे हैं प्रधानमंत्री

महिला सुरक्षा पर बीजेपी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, देश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाएं बिना किसी डर के घर के बाहर कदम नहीं रख सकती हैं. प्रधानमंत्री जी किसकी रक्षा कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter)

रांची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने झारखंड से पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर सूबे की बीजेपी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य की सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को भ्रष्‍ट बताते हुए कहा कि पूरे हिंदुस्‍तान में इनसे भ्रष्‍ट कोई आदमी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि झारखंड में गरीबों से जबरन जमीन छिन ली गई. यह कहीं से भी जायज नहीं है. राहुल ने पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर घेरा. राहुल गांधी ने कहा, आज हर तरफ नफरत का माहौल है और इसी के चलते बेरोजगारी पैदा हो रही है. राहुल ने कहा, 'जितनी ज्यादा नफरत देश में फैलेगी उतनी ही बेरोजगारी बढ़ेगी, उतने ही उद्योग बंद होंगे. हम सबको साथ लेकर चलते थे, जिसमें अमीर-गरीब और हर वर्ग के लोग होते थे.'

महिला सुरक्षा पर बीजेपी को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, देश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाएं बिना किसी डर के घर के बाहर कदम नहीं रख सकती हैं. प्रधानमंत्री जी किसकी रक्षा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, कहा आज दुनिया भारत को रेप कैपिटल कहती है. उत्तर प्रदेश के एक एमएलए ने रेप किया पर मोदी जी ने कुछ नहीं कहा.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- देश चलाने वाला हिंसा में यकीन रखता है, इसलिए लोग कानून हाथ में ले रहे हैं.

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला-

राहुल गांधी ने कहा, अगर किसान, गरीब, आदिवासी अपनी आवाज उठाते हैं, तो उनको गोली मार दी जाती है. इससे प्रगति नहीं होगी. गरीब और किसान के बिना ये देश नहीं चल सकता. ये 15-20 उद्योगपति देश को नहीं चला सकते. उद्योगपतियों की भी इस देश में जगह होनी चाहिए. मगर हमारा सवाल यही है कि उनका लाखों-करोड़ का कर्ज माफ हो सकता है, तो किसान का भी होना चाहिए. हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे.

राहुल गांधी ने कहा, गठबंधन की सरकार आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगी. झारखंड में 10-15 उद्योगपतियों की सरकार नहीं चलेगी, बल्कि गरीबों, मजदूरों, आदिवासियों, युवाओं की सरकार चलेगी. सरकार बनते ही हम झारखंड के युवाओं के लिए रिक्त पड़ी सरकारी नौकरियों को भरेंगे और रोजगार देंगे. झारखंड में गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों को धान का मूल्य ₹2500 मिलेगा और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

Share Now

\