लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी दिल्ली में AAP को 4 सीटें देने को तैयार, लेकिन केजरीवाल नें लिया यु-टर्न
राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नें आज दिल्ली में गठबंधन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी (Congress) दिल्ली में गठबंधन के लिए आप (Aam Aadmi Party) को चार सीटें देने को तैयार है. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) नें कहा है कि यदि दिल्ली में आप और कांग्रेस का गठबंधन हो जाता है तो यहाँ से बीजेपी (BJP) का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. लेकिन, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नें कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नें इस बात से भी यु-टर्न ले लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) नें यह भी साफ़ किया है कि समय निकल रहा है और कांग्रेस (Congress) के द्वार अभी भी गठबंधन के लिए खुले हुए हैं.

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में बीजेपी नें दिल्ली की सातों सीटों जीत ली थी। उस समय आम आदमी पार्टी को करीबन 34 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन वोट के बंटवारे के कारण वह एक भी सीट नहीं जीत सकी थी.

बता दें कि इस बार राजनैतिक विशेषग्य कह रहे थे कि यदि कांग्रेस (Congress) और आप (AAP) मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी 7 सीट यहाँ हार सकती है. इसी बात को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नें कई बार कहा था कि वे कांग्रेस से गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं.

इससे पहले आज आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नें गठबंधन पर कुछ नर्मी दिखाते हुए कहा था कि वे अमित शाह और पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की जोड़ी को हराने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों दोनों पार्टियों ने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा था कि वे अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरेंगे.