लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का एक और बड़ा ऐलान, कहा- अगर सत्ता में आए तो पारित करेंगे महिला आरक्षण विधेयक
मंगलवार को वे केरल दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव उनकी पार्टी जीतती है तो सबसे पहले वे संसद में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करवाएंगे.
कोच्चि: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिन पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में उनकी सरकार आई तो हर गरीब के लिए न्यूनतम आमदनी गारंटी की स्कीम लाएगी. वहीं मंगलवार को वे केरल दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2019 का चुनाव उनकी पार्टी जीतती है तो सबसे पहले वे संसद में महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) को पारित करवाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हम महिलाओं को नेतृत्व के स्तर पर देखना चाहते हैं.’ बता दें कि राहुल गांधी जिस विधयेक की बात कर रहे है इस विधेयक का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना है. इस मुद्दे पर आम राय नहीं बन पाने के चलते यह विधेयक लंबे समय से लंबित है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- केन्द्र में कांग्रेस की सत्ता आई तो हर गरीब को देंगे न्यूनतम आय की गारंटी
राहुल गांधी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘’हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस की सरकार ने मनरेगा के तहत गरीबों को रोजगार की गारंटी दी. भोजन की गारंटी दी. सूचना का अधिकार दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस ने हमेशा अपने देश के लिये बदलाव का काम किया है. हम बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं.’’ यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी, कहा- यह जनता और किसानों की जीत, हमारी जिम्मेदारी बढ़ी
बता दें कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरफ से एक के बाद एक ऐलान कर रहे है. उनके इन घोषणाओं पर भरोषा करके देश की जनता राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरफ वोट दिया तो मोदी सरकार को दूबारा से सत्ता में वापस आ पाना मुश्किल हो सकता है.