कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को मानहानि के एक मामले की सुनवाई में भाग लेने पटना (Patna) की अदालत पहुंचे. इस बीच जब उन्हें भूख लगी तो वह एक रेस्तरां पहुंच गए और वहां उन्होंने डोसा (Dosa) और कॉफी का आनंद लिया. पटना व्यवहार न्यायालय से निकलने के बाद राहुल मौर्य लोक स्थित बसंत विहार रेस्टरोरेंट पहुंचे और एक टेबल की ओर बढ़ गए. शनिवार दोपहर को रेस्तरां में मौजूद लोग अचानक राहुल गांधी को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित हो गए. इसके बाद रेस्तरां में उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल से तस्वीरें लेनी प्रारंभ कर दी. राहुल ने इस दौरान वहां कुछ बच्चों और परिवार के संग आए लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.
राहुल के साथ इस दौरान शक्ति सिंह गोहिल, सांसद अखिलेश सिंह, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, विधायक अजीत शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल ने इस क्रम में पार्टी के नेताओं से पार्टी के विषय में बातचीत की और बिहार की कई समस्याओं की जानकारी भी ली. उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत के क्रम में उनके वर्ग और स्कूल के विषय में जानकारी प्राप्त की. यह भी पढ़ें- पटना: मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जमानत, कहा- मेरी लड़ाई RSS और पीएम मोदी की विचारधारा से है
इसके बाद राहुल सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए हवाईअड्डा की ओर निकल गए. वैसे कई लोगों को इसका मलाल रहा कि राहुल को बिहार आने के बाद बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा का आंनद लेना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि राहुल एक मानहानि के मामले की सुनवाई में भाग लेने यहं पहुंचे थे. अदालत ने राहुल को इस मामले में जमानत दे दी.
आईएएनएस इनपुट