Rahul Gandhi on GDP: राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, कहा-बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी, महंगाई इतनी ज्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोजगारी
देश में एक तरफ कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है तो दूसरी तरफ महंगाई सहित तमाम मसलों को लेकर विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली, 18 नवंबर. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है तो दूसरी तरफ महंगाई सहित तमाम मसलों को लेकर विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) सहित अन्य नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी, महंगाई इतनी ज्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोजगारी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बैंक मुसीबत में हैं और GDP भी. महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी. जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है. विकास या विनाश? यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi on GDP: राहुल गांधी का जीडीपी को लेकर केंद्र पर बड़ा हमला, बोले- 6 साल में BJP के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ठोस उपलब्धि, भारत से आगे निकलने को तैयार बांग्लादेश
राहुल गांधी का ट्वीट-
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिजनेसमैन गौतम अडानी की बढती संपत्ति को लेकर आड़े हाथ लिया था. राहुल ने एक वेबसाइट की खबर साझा करते हुए लिखा कि अडानी की प्रॉपर्टी 230 प्रतिशत बढ़ी और आपकी?