नई दिल्ली, 14 अक्टूबर. भारत में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ विपक्ष में काबिज कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर केंद्र को आड़े हाथ लेती नजर आ रही है. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने खोला हुआ है. इसी कड़ी में एक बार फिर राहुल ने देश की गिरती जीडीपी (GDP) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि 6 साल में BJP के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ठोस उपलब्धि है. साथ ही भारत से आगे निकलने बांग्लादेश तैयार है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 6 साल में BJP के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ठोस उपलब्धि है. साथ ही भारत से आगे निकलने को बांग्लादेश तैयार है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक ग्राफ भी साझा करते हुए भारत-बांग्लादेश और नेपाल की जीडीपी की तुलना की है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह बांग्लादेश तेजी से भारत के पीछे जीडीपी के मामले है. अगर ऐसा ही रहा तो वह भारत से आगे जा सकता है.यह भी पढ़े-Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी ने जीएसटी और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर फिर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
राहुल गांधी का ट्वीट-
Solid achievement of 6 years of BJP’s hate-filled cultural nationalism:
Bangladesh set to overtake India.
👏👏👏 pic.twitter.com/waOdsLNUVg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 14, 2020
गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी, बॉर्डर पर चीन के साथ तनाव, कोरोना के बढ़ते केस सहित कई मसलों को लेकर कांग्रेस की तरफ से सरकार से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रणदीप सिंह सुरजेवाला सवाल पूछते रहे हैं.