Rahul Gandhi Knee Pain: घुटने के दर्द से परेशान हैं राहुल गांधी! इलाज के लिए पहुंचे आर्य वैद्य साला कोट्टक्कल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को आयुर्वेद उपचार के लिए राज्य के मलप्पुरम जिले में आर्य वैद्य साला कोट्टाकल पहुंचे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

Rahul Gandhi in Manipur | Photo: Twitter

मल्लापुरम (केरल), 21 जुलाई: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के एक दिन बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को आयुर्वेद उपचार के लिए राज्य के मलप्पुरम जिले में आर्य वैद्य साला कोट्टाकल पहुंचे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी गुरुवार को केरल पहुंचे थे. इसके बाद राहुल गांधी ने कोट्टायम में दो बार के पूर्व सीएम ओमन चांडी को श्रद्धांजलि दी थी. शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए कोट्टक्कल स्थित आर्य वैद्य साला पहुंचे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह अपने घुटने की समस्या का इलाज करा रहे हैं. Modi Surname Case: राहुल गांधी की याचिका पर अब चार अगस्त को सुनवाई; SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस

पिछले साल सितंबर में केरल में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद, राहुल गांधी ने राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत में अपने घुटने के दर्द का जिक्र किया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने खुलासा किया कि शुरुआत में यह बहुत आसान नहीं था. तीसरे दिन जब यात्रा केरल में थी तब राहुल गांधी को घुटने में जबरदस्त दर्द हुआ था. घुटने का दर्द इतना गंभीर था कि उन्होंने उनके बिना यात्रा जारी रखने का सुझाव भी दिया. इस दौरान प्रियंका गांधी का भी फोन आया था. उन्होंने अन्य वरिष्ठ नेताओं को अभियान सौंपने का सुझाव देने के बारे में भी सोचा क्योंकि आगे इतनी बड़ी यात्रा को पूरा करना था.

Share Now

\