इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, ये 4 नेता बन सकते हैं कांग्रेस के अध्यक्ष
राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हैं तो सबसे बड़ा सवाल होगा कि अब कौन इस पद की कमान संभालेगा. तो हम आपको बताते हैं उन चार बड़े नेताओं के बारे में जो इस समय कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) में हलचल तेज है. नतीजों के बाद से पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. लगातार दो आम चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी के हालात सही नहीं है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस चुनाव में हार मानते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. हालांकि पार्टी के सभी नेता इस पर असहमति जताते हुए राहुल को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्व पीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने भी राहुल गांधी के इस्तीफे को नकारते हुए कहा कि हार-जीत चलती रहती है. इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है.
एक ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मनाने का काम कर रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. हालांकि इस बीच गौर करने वाली बात यह भी है कि इस बार दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भावुक भीड़ कहीं नजर नहीं आ रही. इससे पहले सोनिया ने जब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था तो कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ नजर आ रही थी.
ऐसे में अगर अब राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हैं तो सबसे बड़ा सवाल होगा कि अब कौन इस पद की कमान संभालेगा. तो हम आपको बताते हैं उन चार बड़े नेताओं के बारे में जो इस समय कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का देश की राजनीति में बड़ा नाम है. वर्तमान में वे यूपीए चेयरपर्सन की जिम्मेदारी निभा रही हैं. मुश्किल समय में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी लेते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी को शीर्ष तक पहुंचाया था. साल 1998 में जब सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली, तब भी पार्टी की सियासी हालत कमजोर थी. कांग्रेस की हालत दिन-ब-दिन बुरी होती देख सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में 1997 में कोलकाता के प्लेनरी सेशन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
जिसके बाद अप्रैल 1998 में वो कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं. सोनिया ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पार्टी को मुश्किलों से निकाला. अब एक बार फिर कांग्रेस से सामने वही स्थिति है. लगातार दो आम चुनाव हारने के बाद एक बार फिर यह संभव है कि पार्टी नेता सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद संभालने की गुजारिश करें.
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वर्तमान में कांग्रेस महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही हैं. राहुल गांधी ने आम चुनाव में हार के बाद जब इस्तीफा देने का फैसला किया तो कार्यकर्ताओं के मन में पहला नाम प्रियंका गांधी का ही आया. कांग्रेस को भले ही इस चुनाव में करारी हार मिली हो लेकिन प्रियंका गांधी ने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया.
उत्तर में अमेठी से लेकर दक्षिण के वायनाड तक प्रियंका गांधी ने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया. तो ऐसे में संभव है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी अब उन्हें अध्यक्ष पद पर बिठाए. हालांकि राहुल गांधी ने इस मामले में कहा कि मेरी बहन को इस से दूर रखिए. गांधी परिवार के बाहर किसी को ढूंढे.
सचिन पायलट
सचिन पायलट (Sachin Pilot) पार्टी के युवा चेहरा हैं. पायलट की लोकप्रियता का ग्राफ भी काफी हाई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के सारथि भी सचिन पायलट ही थे. 14वीं लोकसभा में दौसा से जीत हासिल करने वाले सचिन उस समय के सबसे कम उम्र के सांसद थे. मात्र 26 वर्ष.
सचिन पायलट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी भी हैं. सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस ने कई चुनाव और उपचुनाव जीते. अब जब पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नया चेहरा ढूंढ रही है तो यह हो सकता है कि यह जिम्मेदारी सचिन पायलट को दी जाए.
कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब में सत्तारूढ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का पार्टी में अपना अलग स्थान है. इस चुनाव में मोदी लहर की आंधी के बीच भी उन्होंने अपने गढ़ को बचाए रखा. कैप्टन के नेतृत्व में पार्टी पंजाब में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
पार्टी के सभी बड़े फैसलों में कैप्टन शामिल रहते हैं. ऐसे में संभव है कि पार्टी अब उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सूझ-बूझ और नेतृत्व शैली देखते हुए उन्हें यह कमान दी जा सकती है.