भोपाल: एमपी के मंदसौर में राहुल गांधी के पहुंचने से पहले ही प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. बताना चाहते है कि पिछले साल किसान आंदोलन में मारे गए परिवार वालों को राहुल गांधी से मिलने के रोकने के प्रयास तेज हो गए हैं. आज मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की सभा को संबोधित करेंगे, सभा में उन परिवारों को भी बुलाया है जिनके परिजनों की पुलिस फ़ायरिंग में मौत हुई थी.
आज तक न्यूज़ चैनल की खबर के मुताबिक गोली कांड में मारे गए अभिषेक के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्हें धमकी दे रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष से नहीं मिले. वही बताना चाहते है कि अभिषेक की मौत के बाद सरकार ने उसके भाई संदीप पाटीदार को नागपुर में चतुर्थ वर्ग के नौकरी दी है. उसे फोन पर एडीएम आर. के. वर्मा ने धमकी दी है तुम सरकारी नौकरी में हो और अगर तुम्हारे माता-पिता राहुल गांधी से मिलने गए तो तुम्हारी नौकरी भी जा सकती है.
गौरतलब है कि पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान 5 लोगों की फायरिंग में मौत हो गई थी. इसमें 17 साल के अभिषेक के अलावा सत्यनारायण ,घनश्याम ,बबलू उर्फ पूनमचंद और कन्हैया लाल थे.
बता दें कि पिछले साल हुए गोलीकांड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को मंदसौर आने से रोक दिया गया था, इस वजह से इस बार राहुल गांधी इन से मिलने के लिए मंदसौर आ रहे हैं.