नई दिल्ली. लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की जा रही है. इस दौरान स्पीकर ने सदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बोलने का मौका दिया. राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राफेल डील, अमित शाह के पुत्र जय शाह, युवाओं को रोजगार और देश के माहौल को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. अंत में कहा, "मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं. आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए 'पप्पू' हूं. लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं."
अपना भाषण ख़त्म करने के बाद राहुल सत्तारूढ़ बेंच की तरफ बढ़े और उन्होंने जाकर मोदी को गले लगाया. प्रधानमंत्री भी इससे हैरान रह गए. प्रधानमंत्री पहले थोड़ा-सा हैरान हुए, फिर राहुल को उन्होंने बुलाया और उनका पीठ थपथपाकर हाथ मिलाया. इसके बाद राहुल अपनी सीट पर आकर बैठें और हल्की-सी मुस्कुराहट के साथ किसी को उन्होंने आंख मारी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Rahul Gandhi winks after hugging PM Narendra Modi in Lok Sabha #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/uStFDVKvLj
— ANI (@ANI) July 20, 2018
उनके इस वीडियो से लोगों को प्रिया प्रकाश वारियर की याद आई. कई लोगों ने दोनों के विडियो साथ-साथ जोड़कर दिखाया.
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/ek998UCkzA
— Jignesh Maveshi (@jigneshmaveshi) July 20, 2018
Wink of the year pic.twitter.com/yccdQBVhji
— moin naz (@moin_naz) July 20, 2018
#RahulKiGandhigiri rahul gandhi failed to give the wink like priya prakash warrier
— vibhor deep g@rg (@vibhor_deep) July 20, 2018
Mr Rahul Gandhi Nautanki
.
Rahul Gandhi's true Nature exposed
A sily wink after hugging PM @narendramodi
Demonstrates
- Immaturity
- Low ethics
- Lack of substance
- unfit mindset to lead India . #NoConfidenceMotion
— एक विचारक (@vjchhaira) July 20, 2018
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस ने मुझे धर्म का मतलब समझाया है. आपके लिए मैं पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा अकाली दल की नेता मुस्कुरा के मुझे देख रही थी. ये फीलिंग पूरे देश में है. पूरा का पूरा विपक्ष और आपके ही लोग मिलकर चुनाव में पीएम मोदी को हराने जा रहे हैं