करारी हार के बाद इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, क्या ये नेता भी अपनाएंगे उनकी राह?

राहुल गांधी अपने इस्तीफा देने के फैसले पर अडिग है. उन्होंने यह फैसला पार्टी को मिली हार के जवाबदेही तय करने के लिये किया है औरअब वे इससे पीछे नहीं हटना चाहते है. हरियाणा की बैठक में शामिल सभी नेताओं ने उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने और पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध किया.

करारी हार के बाद इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, क्या ये नेता भी अपनाएंगे उनकी राह?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter @INC)

नई दिल्ली : लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अडिग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय पर जवाबदेही तय करने के लिये किया और इससे पीछे हटने का कोई सवाल नहीं उठता. राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी की हरियाणा इकाई के नेताओं के साथ बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें तब कहीं जब नेताओं उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने और पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए इस्तीफा दिया है . मैं दूसरों को भी इस्तीफा देन के लिये नहीं कह सकता. यह उन पर है कि वे अपनी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं कि नहीं.’’

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के अध्यक्ष बने रहने के लिए बिहार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिखा ‘रक्तपत्र’

उन्होंने कहा कि इस फैसले से वापस हटने का कोई सवाल नहीं उठता. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने नेताओं को स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बारे में वे आपस में ही चर्चा करें, जिससे राज्य की इकाई विचित्र स्थिति में फंस गयी. बहरहाल बैठक में आम चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजहों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राज्य प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव और कई अन्य नेता शामिल हुए. सूत्रों का कहना है कि अब गांधी 29 जून को महाराष्ट्र इकाई के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक गांधी जल्द ही दिल्ली कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.


संबंधित खबरें

Operation Sindoor: राहुल गांधी और खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की

India-Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर, लिखा गया, 'इंदिरा होना आसान नहीं'; VIDEO

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की पीएम मोदी से मांग, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए बुलाएं विशेष संसद सत्र

1971 और 2025 की परिस्थितियां अलग हैं, PM मोदी और इंदिरा गांधी के नेतृत्व की तुलना पर बोले शशि थरूर

\